Rajasthan Berojgari Bhatta All Details

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 - Rajasthan Berojari Bhatta yojana

How To Apply Rajasthan Berojari Bhatta yojana |


 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म कैसे भरे |  राजस्थान बेरोजारी भत्ता फॉर्म को रिन्यू कब व कैसे करवाए |  राजस्थान बेरोजारी भत्ता योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी |

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या हैं ? 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गयी। इस योजना का मुख्य उदेश्य राजस्थान  के शिक्षित बेरोजगार युवाओ तथा युवतियों को कुछ आर्थिक वित्तीय राशि प्रधान करना हैं ।


जिसके अंतर्गत  शिक्षित युवाओ को 3000 रूपये तथा शिक्षित युवतियों को 3500 रूपये की राशि प्रतिमाह प्रधान की जाती हैं यह राशि प्रत्येक बेरोजगार युवक व युवतियों को  2 वर्ष तक दी जाती हैं तथा इस योजना का लाभ स्नातक (3 साल की कॉलेज डिग्री ) किये हुए बेरोजगारो को ही प्राप्त होता हैं 


इस पोस्ट के माध्यम से आप Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को निचे तक ध्यान से पढ़े ।

तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं।

Table Of Contents [Hide]


बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड ( Aadhar Card )

  • आवेदन कर्ता का वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )

  • भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड ( Bhamasha/ Aadhar card )

  • आवेदन कर्ता की एसएसओ आईडी ( SSO ID )

  • आवेदन कर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र ( Bonafied Certificate )

  • आवेदन कर्ता की बैंक खाता पासबुक ( Bank Account Passbook )

  •  आवेदन कर्ता स्वयं का आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )

  • आवेदन कर्ता की ग्रेजुएशन की डिग्री ( Graduate Degree )

ऑनलाइन अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूचि 

  • स्वयं आवेदनकर्ता द्वारा स्वघोषित लिखित आवेदन पत्र  (Annexure - 1 )

  • आवेदनकर्ता का मूलनिवास प्रमाण पत्र 

  • कक्षा 10 th की अंकतालिका 

  • स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंदी अंकतालिका / डिग्री 

  • आवेदन कर्ता के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक पासबुक की प्रतिलिपि 

  • आवेदन कर्ता  का आय प्रमाण पत्र 

  • आवेदनकर्ता का जाती प्रमाण पत्र 

योजना की पात्रता

  • आवेदन कर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

  • आवेदन कर्ता शिक्षित बेरोजगार होना चाहिए। 

  • आवेदन कर्ता राजस्थान के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक डीग्रीधारी/ ग्रेजुएट होना चाहिए।

  • आवेदन कर्ता की न्युंनतम आयु सिमा तय नहीं है ,लेकिन अधिकतम उम्र  35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • यदि एक परिवार में एक से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार है तो उनमे से अधिकतम दो सदस्य ही इस योजना का लाभ प्राप्त सकते है 

योजना की अपात्रता 

  • आवेदन कर्ता की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपया से अधिक नहीं होने चाहिए  

  • आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी भी प्रकार की छात्रवृति प्राप्तकर्ता नहीं होना चाहिए  

  • आवेदनकर्ता की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 

  • आवेदन कर्ता  राजस्थान की किसी अन्य योजना का लाभप्राप्त करता नहीं होना चाहिए 

How to apply Berojgari Bhatta Form। बेरोजगारी भत्ता फॉर्म कैसे भरे।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर में SSO ओपन करना है। 2. अब जो पेज ओपन होगा उसमें अपनी 'SSO ID' व पासवर्ड डालना है फिर नीचे दिए गए कोड डालकर Login पर क्लिक करना ह
  • अब आपके सामने sso का मुख्य पृष्ठ ओपन होगा उसमे आपको employment के ऑप्शन पर पर क्लिक करना है 
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपको New Registration पर क्लिक करना है 
  • फिर आपके सामने जो पेज होगा उसमे अपनी सभी जानकारी सही  भरकर Submit पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप अपना फॉर्म आसानी से भर सकते है 

बेरोजगारी भत्ता योजना की पात

ध्यान रहे। आपके पास ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। यदि इनमें से कोई दस्तावेज आपके पास नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।


Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana फॉर्म भरने की जानकारी नीचे दी गई है।


फॉर्म का स्टेटस कैसे चैक करे 


आप स्टेटस के माध्यम से अपने फॉर्म की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है 

में आपको फॉर्म का स्टेटस चैक करने के दो तरिके बताने जा रहा हु 


पहला तरीका 

 

  • सबसे पहले आपको Rajasthan  Berojgari Bhatta की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इसमें आपको Menu के ऑप्शन पर जाना है फिर job Seekers पर क्लिक करना है फिर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  •  अब आपके सामने sso का होमर पेज ओपन होगा उसमे आपको id पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है फिर उसमे employement के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर  आपके सामने आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस खुलकर ओपन होगा उसमे आप अपनी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त क्र सकते है 


दूसरा तरीका 


  • सबसे पहले आपको गूगल में जान सुचना पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 
  • अब आपके सामने जन सुचना पोर्टल का होम पेज ओपन होगा उसमे आपको  योजना के लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा उसमे See All Sceme  के  क्लिक करना है 
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपको 33 नंबर पर Employement  का ऑप्शन दिखाइ देगा उस पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Employement Allowance Application  Status  Area  Wise पर क्लिक करना है 
  • फिर जो पेज ओपन होगा उसमे अपना क्षेत्र, जिला, पंचायत समिति व  ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके खोजे पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने आपके गांव की लिस्ट ओपन होगी उसमे अधिक जानकारी /Get More  पर क्लिक करना है फिर उसमे अपना नाम  आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस आसानी से चैक क्र सकते है 


बेरोजगारी भत्ता फॉर्म को रिन्यू कब व  कैसे करवाए

 

 आपको यह जानकारी होनी चाहिए की फॉर्म को कब रिन्यू  करवाना है 

दोस्तों यदि आपने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म अप्लाई किया है तो आपको उसे एक वर्ष बाद जिस भी महीने में आपने फॉर्म भरा था अगले वर्ष उस महीने में अपने फॉर्म  रिन्यू  करवाना जरूरी है 

फॉर्म को रिन्यू करवाने के लिए आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट दुबारा से अपलोड करवाने होते है 


क्या होगा यदि बेरोजगारी भत्ता फॉर्म को रिन्यू नहीं करवाए 

यदि आप अपने फॉर्म को रिन्यू  नहीं करवाते है तो आपका भत्ता हमेशा के लिए बंद हो सकता है इसलिए अपने फॉर्म को समय रहते रिन्यू करवा लेना चाहिए 




बेरोजगारी भत्ता फॉर्म को अपडेट  कैसे करे ?


  • सबसे पहले आपको अपनी Sso Id  को लॉगिन करना होगा 
  • अब आप  SSo के होम पेज पर पाउच जायेंगे वह पर आपको Employement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपके सामने आपकी सभी डीटेल्स ओपन हो जाएगी जहा से आप अपने फॉर्म को अपडेट कर सकते  है  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने