राजस्थान जन अनुशासन पखवाड़ा
राजस्थान प्रदेश में कोरोना महामारी ने बहुत ही विकराल रूप ले लिया है, दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोज नए नए नियम लागू किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दिनांक 19 अप्रैल 2021 प्रातः 5:00 बजे से दिनांक 3 मई 2021 प्रातः 5:00 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है।
इस जन अनुशासन पखवाड़े का मतलब लॉकडाउन या कर्फ्यू जेसी स्थिति ही है, अबकी बार इसे लॉकडाउन का नाम ना देकर जन अनुशासन पखवाड़ा नाम से लागू किया जा रहा है।
आपको बता दे की राजस्थान में दो दिन का लॉकडाउन पहले से लगाया गया था जिसे अब और बढ़ा कर 3 अप्रैल तक कर दिया गया है। यानी कि कोरोना की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राजस्थान में फिर से एक बार लॉक डाउन की स्थिति देखने को मिल रही है जिसके कारण जन समुदाय को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
साथ ही लोगों के आजीविका के साधन भी समाप्त हो गए हैं।
राजस्थान में पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप ज्यादा बढ़ता जा रहा है, पहली लहर में शहरों में कोरोना संक्रमण का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला था लेकिन इस बार गावों में भी कोरोना का संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिला है।
इस जन अनुशासन पखवाड़े में जरूरी चीजों को छोड़कर संपूर्ण बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया है साथ ही लोगों को अपने घर में ही रहने के लिए आग्रह किया जा रहा है। तथा निम्न पाबंदियां लगाई गई है।