Shekhawati University Sikar Exam 2021

Pandit Deendayal Upadhyaya Shekhawati University 

शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर

कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर से राजस्थान राज्य में परीक्षाओ को लेकर विधार्थी काफी चिंतित हैं

आपको बता दे की कोरोना महामारी के कारण पहले भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर ( Pandit Deendayal Upadhyaya Shekhawati University ) परीक्षाओ में स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था। 

इस बार शेखावाटी यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट को प्रमोट करने का कोई इरादा नही है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि स्टूडेंट्स को प्रमोट करने से उनको आगे जाकर कहीं दूसरी जगह एडमिशन लेने पर उनको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

शेखावाटी यूनिवर्सिटी इसी सत्र से ऑनलाइन एग्जाम करवाना चाहती है।

मिली जानकारी के अनुसार शेखावाटी यूनिवर्सिटी इसी सत्र से ऑनलाइन एग्जाम करवाना चाहती ह। ताकि इस बार भी स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम प्रमोट ना करना पड़े।

12 मई को प्रस्तावित एकेडमिक कौंसिल की बैठक में ऑनलाइन एग्जाम को लेकर फैसला लिया जाएगा

सीकर।

शेखावाटी विश्वविद्यालय इस बार ऑनलाइन एग्जाम कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन एग्जाम पैटर्न का अध्ययन किया जा रहा है।

 कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणियां ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम कराने की तैयारी को लेकर कई फर्मों को बुलाकर एक ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद इसके अंतिम नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा।

 ऑनलाइन एग्जाम में दो पैटर्न पर विचार किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ओपन बुक एग्जाम होता है।

सीबीएसई की तरह कॉलेज स्टूडेंट्स को भी दिए जाएंगे असाइनमेंट

अगले सत्र से स्नातक, स्नातकोत्तर व प्रोफेशनल कोर्सेज में सीबीएसई के 10वीं बोर्ड की तरह असाइनमेंट दिए जाएंगे। इसके साथ ही हाफ ईयरली एग्जाम भी आयोजित करवाए जाएंगे। स्नातक के हर स्टूडेंट्स को तीन असाइनमेंट करने होंगे, जिसमें से कोई भी दो बेस्ट असाइनमेंट के अंक जोड़े जाकर मार्कशीट तैयारी की जाएगी।

वहीं स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स के लिए केस स्टडी और प्रोजेक्ट बेस्ड असाइनमेंट दिए जाएंगे। दो बेस्ट केस स्टडी या प्रोजेक्ट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। ये अंक फाइनल एग्जाम की मार्कशीट्स में जोड़े जाएंगे।







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने